29 September 2025

#tet अनिवार्यता के आदेश को सरकार को #शाहबानो_केस की तरह "अमेंडमेंट बिल" लाकर #सुप्रीमकोर्ट के निर्णय कोपलटना पड़ेगा: देवेन्द्र प्रताप सिंह ।

 

#tet अनिवार्यता के आदेश को सरकार को #शाहबानो_केस की तरह "अमेंडमेंट बिल" लाकर #सुप्रीमकोर्ट के निर्णय कोपलटना पड़ेगा: देवेन्द्र प्रताप सिंह ।



शिक्षक साथियों ध्यान से सुनिए अन्याय के खिलाफ संघर्ष के पर्याय माननीय एमएलसी #देवेंद्र_प्रताप_सिंह जी का वक्तव्य। एक एक शब्द शिक्षक समाज को संबल प्रदान करता है। 


👉 "माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय में बहुत बड़ी खामी है"

👉 माननीय सुप्रीमकोर्ट ने राज्यों के पक्ष को सुना ही नहीं।

👉 न्यायपालिका का कोई भी निर्णय/आदेश भूतगामी नहीं होता।

👉 यह आदेश देश की पूरी शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने वाला है।

👉 यह आदेश देश के गरीब, शोषित, वंचित, दलित, पिछड़ा व अतिपिछड़ा के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने वाला है।

👉 इस आदेश से देश के लाखों-लाख शिक्षक एवं उनका परिवार प्रभावित होगा जो उनके जीविकोपार्जन के अधिकार का हनन है।


  माननीय #MLC जी का दिल्ली पहुंचकर देश के लाखों शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ प्रखरता से बोलना और यह कहना कि हर परिस्थिति में शिक्षकों के साथ खड़े हैं, यह बहुत बड़ा संबल है शिक्षक समाज के लिए।

C/p