29 September 2025

बेसिक स्कूलों का हाल: कक्षा में गंदगी, शिक्षक मिले गायब, औचक निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए रह गए हैरान

 

कासगंज में परिषदीय स्कूलों की दशा सुधारने के विभागीय प्रयासों को खुद शिक्षक व स्टाफ पलीता लगा रहे हैं। शुक्रवार को स्कूलों के निरीक्षण में बीएसए को दो स्कूलों में शिक्षक व शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले। वहीं मिड डे मील की गुणवत्ता खराब मिली। आटे में घुन और मसाले एक्सपायर मिले। बीएसए ने दोनों विद्यालयों के समस्त स्टाफ पर विभागीय कार्रवाई की बात की है।



जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह शुक्रवार की सुबह 8:15 बजे प्राथमिक विद्यालय नगला मैय्या अमांपुर का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के समय शिक्षिका शैली शर्मा उपस्थित मिली। प्रधान अध्यापिका निशु आनंद, शिक्षिका पूनम कुमारी, शिक्षक राजवीर सिंह, शिक्षा मित्र रूबी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। विद्यालय के कक्षा-कक्षों में अत्यधिक गंदगी मिली। बीएसए ने अपनी मौजूदगी में प्रार्थना कराई। मिड-डे-मील के आटे में घुन व कीड़े पाए गए। एक्सपायर मसालों का प्रयोग होता मिला। शौचालय में गंदगी होने के कारण अक्रियाशील पाए गए।

विज्ञापन




 इसके बाद दोपहर करीब 1:30 बजे बीएस सिढ़पुरा के प्राथमिक विद्यालय नाथपुर पहुंचे। निरीक्षण के समय इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अंजली, शिक्षिका वीनेश, शिक्षा मित्र राजीव कुमार उपस्थित पाए गए। जबकि शिक्षा मित्र अजय कुमार बिना किसी सूचना के विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के समय विद्यालय का समस्त स्टाफ बैठा हुआ था। कक्षाओं में शिक्षण कार्य नहीं कराया जा रहा था। विद्यालय में रंगाई-पुताई भी नहीं कराई गई थी। 



विद्यालय में यू-डायस कोड भी अंकित नहीं किया गया। विद्यालय में पंजीकृत 69 में से मात्र 20 छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले। जबकि पूर्व दिवसों में 58, 60 व 55 बच्चे मिड-डे-मील पंजिका में अंकित पाए गए। इसे मिड-डे-मील में अधिक संख्या अंकित करना माना गया। शिक्षक डायरी अपूर्ण व अनियमित उपलब्ध कराई गई। विद्यालय का शैक्षिक स्तर न्यूनतम पाया गया। मिड-डे-मील में खुले तेल का प्रयोग होते मिला। बीएसए सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों विद्यालयों के समस्त स्टाफ पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।