प्रयागराज। राजकीय डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन गुरुवार से शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पांच साल बाद भर्ती शुरू की है। आवेदन चार सितंबर से शुरू होंगे और जमा करने की अंतिम तिथि छह अक्तूबर है। आवेदन में त्रुटि संशोधन की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर है।