04 September 2025

एक ही परिसर से संचालित होंगे प्राथमिक विद्यालय–आंगनवाड़ी केंद्र, निर्देश जारी


नई दिल्ली। अब तीन से छह साल की आयु तक पोषण, शिक्षा और देखभाल अब एक ही छत के नीचे मिलेगी। केंद्र सरकार ने बुनियादी प्राथमिक विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों (एडब्ल्यूसी) को एक ही परिसर में स्थापित करने के दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इसमें प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक और आंगनवाड़ी केंद्रों की दीदी एक साथ मिलकर काम करेंगी। पहली बार इसमें पाठ्यक्रम, संयुक्त योजना, शोभिणीय अनुभवात्मक गतिविधियों, समय सारणी और एकीकृत शिक्षण का महत्व बताया गया है। 




इसके लिए प्रत्येक राज्यों को प्रावधानों को शामिल किया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने समारोह में इसे लॉन्च किया। निर्देशों में भवन चयन, समेकित समय-सारणी, शिक्षक प्रशिक्षण, संपत्ति और मानवीय क्षमता के साथ निगरानी तंत्र का भी उल्लेख है। इन केन्द्रों में दो अलग-अलग वर्ग बनेंगे। प्रथम वर्ग में नर्सरी और केजी के छात्र शामिल होंगे। दूसरे वर्ग में कक्षा एक के छात्र होंगे। मध्याह्न भोजन योजना, मूल्यांकन, खेल, राइज, साक्षरता और आउटडोर खेल की सुविधाओं को भी अनुकूल शैक्षणिक एवं मानदंड ईसीसीई में सुनिश्चित किये गए हैं।