यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) में अपने ब्योरे को संशोधित करने का एक मौका दे दिया गया है। अभ्यर्थी बोर्ड की ओर से जारी लिंक पर जाकर संशोधन कर सकते हैं। कई अभ्यर्थी इसकी मांग कर रहे थे।
पुलिस भर्ती बोर्ड ने इसी साल से ओटीआर प्रणाली शुरू की है। इसे अनिवार्य कर दिया गया है ताकि अभ्यर्थियों को पुलिस की हर भर्ती परीक्षा में अपना व्यक्तिगत ब्योरा बार-बार न भरना पड़े। ओटीआर प्रणाली की शुरुआत 31 जुलाई से की गई थी। अब तक 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है। बोर्ड ने तीन सितम्बर को इस बारे में अपनी वेबसाइट पर सूचना देकर संशोधन का एक मौका दे दिया। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक uppbpb.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी अपने ओटीआर अकाउंट को लॉग-इन करके उसमें अपने ब्योरे को संशोधित कर सकते हैं। वे हेल्पलाइन 18009110005 पर भी संपर्क कर सकते हैं।