लखनऊ। उ. प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक में बुधवार को पुरानी पेंशन बहाल करने और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग उठी। तय हुआ कि मांगों को लेकर कर्मचारी 23 सितंबर को जिलों में देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे। उदयगंज में हुई बैठक में अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम लांबा ने कहा कि घोषणा के साढ़े सात महीने बाद भी केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग की अधिसूचना जारी नहीं की।
सरकार रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती करे। सरकार पूंजीपतियों के करोड़ों रुपये के कर्ज माफ कर रही है लेकिन कर्मचारियों के 18 महीनों का महंगाई डीए, डीआर रिलीज नहीं कर रही है। उ. प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहा कि संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को भी बैठक में उठाया गया। बैठक में एसपी सिंह, कमलेश मिश्रा, सत्यनारायण सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, पुनीत त्रिवेदी, सागर भजन मुद्रा, अशोक सिंह, संदीप पांडेय, मंसूर अली आदि ने संबोधित किया। संवाद