04 September 2025

पहले महाविद्यालय, फिर माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति की तैयारी: बेसिक शिक्षा में स्कूल मर्जर के कारण नई भर्ती शुरू करने में हो सकती है देर

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अक्टूबर में नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है। सबसे पहले असिस्टेंट प्रोफेसर महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लगभग 900 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जा सकता है।



उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी असिस्टेंट महाविद्यालयों से रिक्त पदों का विवरण चयन आयोग को भेजना शुरू कर दिया है। असिस्टेंट सहायक प्राध्यापक भर्ती के साथ-साथ सहायक प्राध्यापक व प्रवक्ता के पदों पर भी नई भर्ती होनी है लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग अब तक रिक्त पदों का विवरण नहीं जुटा पाया है।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने निर्देश-विनिर्देश जारी किए हैं। पहली बार सहायक अध्यापकों के पद 46 जिलों से साझा किए गए हैं। सभी जिलों से पूरी जानकारी मिलने के बाद माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक व प्रवक्ता के पदों पर नई भर्ती अक्टूबर में शुरू कर पाना उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के लिए मुश्किल होगा। आयोग रिक्त पदों का अधिवर्षण मिलने के बाद ही विज्ञापन जारी करेगा।


वहीं, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के मर्जर के कारण परिषद प्रशासन भी अभी तक रिक्त पदों का विवरण जुटा नहीं सका है। स्कूलों के मर्जर की पूरी रिपोर्ट व स्थिति साफ होने के बाद ही स्कूलों में नई भर्ती शुरू होगी। इसके लिए नए सत्र में स्कूलों के रिक्त पदों का विवरण एकत्र कर चयन आयोग को नई भर्ती शुरू करने के लिए भेजा जाएगा।