लखनऊ, परिषदीय विद्यालयों में विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को पढ़ाने के लिए स्थायी पदों पर विशेष शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। यूपी में 5352 पदों पर विशेष शिक्षकों को आवश्यकता अनुसार रखने की तैयारी है। कार्यकारी मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि फिलहाल अभी इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। अभी संविदा पर लगभग 2200 विशेष शिक्षक हैं जो दिव्यांग बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
कक्षा एक से कक्षा पांच तक 10 छात्रों पर एक शिक्षक और कक्षा छह से आठ तक 15 विद्यार्थियों पर एक विशेष शिक्षक की तैनाती की जाएगी।
ये भी पढ़ें - इन पांच श्रेणियों के शिक्षक टेट हेतु आवेदन ही नहीं कर सकते! जानिए कौन सी है वो श्रेणी
ये भी पढ़ें - बीएड पास शिक्षक नियुक्ति तिथि से ही माने जायेंगे प्रशिक्षित
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट में सात मार्च 2025 को रजनीश कुमार पांडेय व अन्य बनाम यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य मामले में दिए गए आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है। आदेश के अनुसार हर राज्य को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए स्वीकृत पदों की अधिसूचना जारी करनी होगी और नियुक्ति केवल योग्य व प्रशिक्षित शिक्षकों की ही की जाएगी।