07 September 2025

शिक्षक पात्रता परीक्षा से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को छूट दिलाने हेतु आंदोलन संबंधी सूचना पत्र

 शिक्षक पात्रता परीक्षा से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को छूट दिलाने हेतु आंदोलन संबंधी सूचना पत्र



सेवा में 

1-सभी प्रदेशीय कार्यसमिति के पदाधिकारी/ सदस्य

2-प्रदेश के सभी मण्डल अध्यक्ष/महामंत्री

3-प्रदेश के जिला अध्यक्ष/महामंत्री समस्त जनपद

जैसा कि आप अवगत है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा के सम्बंध में 01 सितंबर 2025 को निर्णय दिया है।जो देश तथा प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के हितों के विपरीत प्रतीत होता है। दशकों से विभागीय सेवा शर्तों के साथ सेवा देते आ रहे शिक्षकों के हितों पर प्रति कूल प्रभाव है।शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं NCTE अधिनियम लागूं होने के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा से छूट प्रदान करने हेतु अधिनियम में संशोधन हेतु एक मांग पत्र भारत सरकार के माननीय प्रधान मंत्री जी तथा माननीय मानव संशाधन विकास मंत्री जी को सम्बोधित दिनांक 11 सितंबर 2025 को दिन के 02बजे सम्बंधित जनपदों के सम्मानित जिला अधिकारियों के माध्यम से दिया जाएगा।तथा 13 सितंबर 2025 से 26 सितंबर 2025 तक सभी जिला अध्यक्ष/ महामंत्री उक्त मांग पत्र अपने अपने जनपदों में अपने लेटर पैड पर टाइप कराकर माननीय लोक सभा सांसदों एवं राज्य सभा सांसदों के माध्यम से भारत सरकार को मांग पत्र दिया जाएगा।उक्त अनुरोध करने के उपरांत भी यदि भारत सरकार द्वारा संशोधन हेतु कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो देश तथा प्रदेश का बेसिक शिक्षक अपनी मांगों हेतु देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान अथवा जंतर मंतर पर अनवरत लाखों बेसिक शिक्षकों के साथ शांति पूर्ण धरना कार्यक्रम कानून में संशोधन होने तक किया जाएगा।

योगेश त्यागी नरेश कौशिक

प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश महामंत्री

प्रतिलिपि निम्न लिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्य वही हेतु प्रेषित

1-माननीय प्रधान मंत्री जी कार्यालय भारत सरकार

2-माननीय गृह मंत्री जी भारत सरकार

3-माननीय मानव संशाधन विकास मंत्री जी भारत सरकार

4- माननीय लोकप्रिय मुख्य मंत्री जी उत्तर प्रदेश

5-माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी उत्तर प्रदेश

6-मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ

7-अपर मुख्य सचिव महोदय बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन

8-महानिदेशक महोदय स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश

9-शिक्षा निदेशक महोदय बेसिक उत्तर प्रदेश

10-पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश

11-पुलिस महानिदेशक महोदय राज्य अभिसूचना(L.I.U.)उत्तर प्रदेश  

12- जिला अधिकारी महोदय समस्त जनपद उत्तर प्रदेश

13-दिल्ली पुलिस आयुक्त महोदय दिल्ली राज्य

14- पुलिस अधीक्षक महोदय समस्त जनपद उत्तर प्रदेश

15- जिला प्रभारी जिला अभिसूचना कार्यालय(L.I.U.) समस्त जनपद उत्तर प्रदेश