प्रयागराज। शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा का उपहार देने के लिए वॉयस ऑफ टीचर्स (वोट) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ का आभार जताया। शनिवार को हुई बैठक में संस्थापक-अध्यक्ष आचार्य राजेश मिश्र धीर, महामंत्री डॉ. प्रद्युम्न सिंह, डॉ. विनोद कुमार पांडेय, डॉ. विवेकानंद द्विवेदी ने कहा कि यह निर्णय शिक्षा-जगत के लिए अविस्मरणीय रहेगा। वहीं, एससीएसटी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश राम, शिक्षक साहबलाल ने भी स्वागत किया।
ये भी पढ़ें - शिक्षकों की TET के सम्बन्ध में यह कटिंग सुबह से वायरल हो रही, खबर काल्पनिक ही है जिसने भय का माहौल बना रखा है...