07 September 2025

सर्वोदय विद्यालयों में तैयार होंगे भावी इंजीनियर, डॉक्टर और खिलाड़ी

लखनऊ। जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में अब भावी इंजीनियर, डॉक्टर, खिलाड़ी व सैनिक तैयार किए जाएंगे। समाज कल्याण विभाग की ओर से चल रहे इन स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाई के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। विभिन्न जिलों में अलग-अलग विशेषज्ञता के अनुसार विद्यालयों में तैयारी कराने की व्यवस्था की जाएगी।


ये भी पढ़ें - बेसिक_शिक्षा_विभाग ECCE_EDUCATOR भर्ती का विज्ञापन जारी

ये भी पढ़ें - अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन द्वारा स्त्री शिक्षा के लिए विशेष छात्रवृति योजना, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

प्रदेश में अभी 57 जिलों में 94 सर्वोदय विद्यालय चलाए जा रहे हैं। आश्रम पद्धति के इन स्कूलों में विद्यार्थियों को मुफ्त आवासीय सुविधा दी जा रही है। सर्वोदय विद्यालय मिर्जापुर की 12 छात्राओं का इस वर्ष नीट-यूजी में चयन हासिल किया है। ऐसे में अब विभिन्न जिलों में अलग-अलग विद्यालयों को जेईई-मेन्स व एडवांस, नीट, विभिन्न खेल की ट्रेनिंग देकर अच्छे भावी खिलाड़ी व सेना में अफसर बनने की तैयारी इन गरीब परिवार के बच्चों को कराई जाएगी। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों का एक दल बीते दिनों पाठनकोट गया था और यहां पर सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए किस तरह कोचिंग दी जा रही है और उसके लिए क्या-क्या संसाधन हैं इसका उसने अध्ययन किया। अब समाज कल्याण विभाग विभिन्न जिलों में अलग-अलग सर्वोदय विद्यालयों में भावी डॉक्टर, इंजीनियर, सैन्य अधिकारी और अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के लिए कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। छात्र अपनी रूचि के अनुसार इन विद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।


..................................................................


बेहतर माहौल, संसाधन व विशेषज्ञ करेंगे मार्गदर्शन


इंजीनियरिंग, मेडिकल, सैन्य परीक्षाओं सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अलग-अलग जिलों में विशेष केंद्र स्थापित किए जाएंगे। अगर कोई विद्यार्थी इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहता है तो उसे उस सर्वोदय विद्यालय में भेजा जाएगा जहां पर इसके लिए विशेषज्ञों की मदद से तैयारी की व्यवस्था की गई है। अच्छा माहौल और संसाधन भी उपलब्ध किए जाएंगे। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।