उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री,केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को देंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे का कहना है कि टीईटी की अनिवार्यता से प्रदेश के लाखों शिक्षक शिक्षिकाओं की नौकरी पर संकट गहरा गया है। इनके भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित के लिये संगठन सुप्रीम कोर्ट के टीईटी अनिवार्यता के संबंध में दिए गए आदेश को मानवीय आधार पर वापस किए जाने के लिये 10 सितंबर प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को सभी ज्ञापन दिया जायेगा।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि डीएम को बुधवार दोपहर 2:30 बजे ज्ञापन सौंपा जाएगा। मीडिया प्रभारी हरि शंकर राठौर ने ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों के शामिल होने का आग्रह किया है।