07 September 2025

रिसालदार पार्क शिक्षक भवन से घोषणा सभी शिक्षकों का सम्मान का आन्दोलन करेंगे और फिर जीतेंगे, इस कार्यक्रम के अनुसार किया जायेगा विरोध

 

** उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय डॉ दिनेश चंद्र शर्मा जी की अध्यक्षता में आयोजित रिसालदार पार्क शिक्षक भवन में प्रांतीय कार्यकारिणी एवं समस्त जिला अध्यक्ष मंत्री की आपात बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला मुख्यालयों पर 16 सितंबर दिन मंगलवार को माननीय प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा। 




 उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में समस्त सम्मानित शिक्षक अपने मान सम्मान एवं उज्जवल भविष्य के लिए शत् प्रतिशत प्रतिभाग कर माननीय प्रधानमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जायेगा यदि उसके बाद भी आवश्यक हुआ तो प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन होगा और अंतिम चरण मैं दिल्ली कूच किया जाएगा । यह आन्दोलन पूर्णतः *करो या मरो* के नारे के साथ होगा। *============* *उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिन्दाबाद जिन्दाबाद, मा० डॉ दिनेश चंद्र शर्मा जिन्दाबाद जिन्दाबाद, मा० संजय सिंह जिन्दाबाद जिन्दाबाद*