नई दिल्ली,। बिहार के बाद अब निर्वाचन आयोग ने देशभर में एक साथ मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने की कवायद तेज कर दी है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग ने बुधवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
फरवरी में मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पद संभालने के बाद ज्ञानेश कुमार चुनाव सुधार को लेकर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले ही एसआईआर कराने फैसला लिया। विपक्षी दलों के भारी विरोध के बीच बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अब निर्वाचन आयोग ने देशभर में एसआईआर कराने की तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 10 सितंबर को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की बैठक बुलाई है। सीईसी का पद संभालने के बाद ज्ञानेश कुमार की राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ यह तीसरी बैठक होगी।