प्रयागराज: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी) पदों के लिए सात वर्ष बाद आई भर्ती में आवेदन लेने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा आयोजन की तिथि घोषित कर दी। अभी छह विषयों के लिए परीक्षा तिथि घोषित की गई है, शेष नौ विषयों के लिए तिथि अलग से घोषित की जाएगी। आयोग ने कुल 15 विषयों में 7466 पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन लिए हैं। कुल 12.36 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
सहायक अध्यापक प्रशक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी) पुरुष एवं महिला शाखा प्रारंभिक भर्ती-2025 से संबंधित छह विषयों के लिए परीक्षा आयोजन तिथि घोषित की गई है। इसमें हिंदी, विज्ञान, गणित, संस्कृत, गृहविज्ञान और वाणिज्य शामिल हैं। आयोग के परीक्षा नियंत्रणक ने दिए गए आदेश में अनुसार इन छह पालियों में संपन्न कराई जाएगी।
पहली पाली का समय सुबह नौ से समय दोपहर बाद तीन बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है। गणित विषय की परीक्षा छह दिसंबर को प्रथम पाली में होगी, विज्ञान दूसरी पाली में और हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। सात दिसंबर को प्रथम पाली में विज्ञान एवं दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा होगी। इसके बाद 21 दिसंबर को पहली पाली में गृहविज्ञान एवं दूसरी पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा होगी।
शेष विषयों की परीक्षा तिथि अलग से घोषित की जाएगी। आयोग ने एलटी ग्रेड परीक्षा के लिए 28 जुलाई से 28 अगस्त तक आनलाइन आवेदन लिए।