संभल। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के साथ ही, अब छांत्रों की भी बायोमेट्रिक हाजिरी की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और बेसिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक के पत्र पर कार्रवाई शुरू हुई है।
बीएसए अलका शर्मा ने इस संबंध में सभी बीडीओ और विद्यालयों को पत्र लिखा है। इसमें बताया कि पहले अभिभावक शिक्षक की संयुक्त बैठक में अनिवार्य बायोमेट्रिक के बारे में बताया जाएगा और शिविर लगाकर विद्यार्थियों के आधार कार्ड भी अपडेट किए जाएंगे। मालूम हो कि जिले में 1200 से अधिक स्कूल हैं। इनमें एक लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं। स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अभी तक रजिस्टर पर हाजिरी लगाई जाती है। साथ ही मध्याहन भोजन के लिए ऑनलाइन संख्या भरी जाती है।
जरूरत पड़ने पर । लगाए जाएंगे शिविर
आधार कार्ड अपडेट के लिए शिविर लगाए जाएंगे, जिससे किसी भी छात्र की समस्या न आए। साथ ही स्कूलों में होने वाली पीटीएम में अभिभावकों और बच्चों को बायोमेट्रिक हाजिरी के लिए जागरूक किया जाए छात्रों की संख्या की हो सकेगी जानकारी
स्कूलों में पंजीकृत छात्रों की संख्या और उपस्थित छात्रों की संख्या में इंचार्ज शिक्षक और प्रधानाध्यापक खेल करते थे। लेकिन बायोमेट्रिक हाजिरी लगने से खेल खत्म हो जाएगा। साथ ही स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की सही संख्या की जानकारी सरकार को रहेगी।