"दशहरा से पहले वेतन देने की मांग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने शासन से दशहरा से पहले शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को सितंबर का वेतन देने की मांग की है। क्योंकि 1 व 2 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि इसके लिए सभी बीटीसी को निर्देश दिया जाए कि अपने-अपने जिलों के शिक्षक-शिक्षामित्र-कर्मचारियों को सितंबर माह का वेतन 30 सितंबर तक भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि वे भी दशहरा त्यौहार अच्छे से मना सके। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों का जुलाई से सितंबर का भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की है।