21 September 2025

ऑनलाइन-ऑफलाइन के फेर में फंसे तबादले

 

सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में ऑफलाइन आवेदन करने वाले शिक्षकों के तबादले फंस गए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने वाले करीब 1200 शिक्षकों के तबादले हो चुके हैं। ऑफलाइन आवेदन करने वाले शिक्षक अब पछता रहे हैं। ऑफलाइन आवेदन करने वालों की संख्या करीब 2000 बताई जा रही है।



प्रदेश में एडेड माध्यमिक स्कूलों में वर्तमान शैक्षिक सत्र में स्थानांतरण के लिए पहले ऑफलाइन आवेदन फॉर्म मांगे गए। लगभग 2000 शिक्षकों ने इसके लिए आवेदन किए। फिर बीते 27 जून को आदेश जारी हुआ कि स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे। इस आदेश में कहा गया कि जिन शिक्षकों ने 7 जून तक ऑफलाइन आवेदन किए हैं उसे मान्य माना जाएगा, लेकिन इनका अभी तक स्थानांतरण नहीं हुआ।ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है। अब ऑफलाइन आवेदन करने वाले शिक्षक परेशान हैं। उनके फॉर्म माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में पड़े हुए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डा. आरपी मिश्रा कहते हैं कि ऑफलाइन आवेदन करने वालों में सर्वाधिक महिला शिक्षक हैं। जिन्होंने स्थानांतरण होने की आस में अपने बच्चों का दूसरे जिले के स्कूलों में प्रवेश भी करा दिया।

1200 शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन करने वाले तबादले हो चुके हैं। ऑफलाइन आवेदन करने वाले शिक्षक अब पछता रहे हैं। ऑफलाइन आवेदन करने वालों की संख्या करीब 2000 बताई जा रही है