बाराबंकी। मतदाता पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ को लॉगिन नहीं करने और एक माह बाद भी ड्यूटी नहीं ग्रहण करने पर बीएसए ने मसौली ब्लॉक के एक अनुदेशक व हरख ब्लॉक के दो शिक्षा मित्रों को बर्खास्तगी की नोटिस दी है। ड्यूटी नहीं लेने व बीएलओ एप लॉगिन नहीं करने पर तीनों कर्मचारियों से तीन दिनों में जवाब तलब किया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्य के लिए कर्मचारियों की बीएलओ (बूथलेबल ऑफिसर) की ड्यूटी लगाई गई है। कई बीएलओ कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसमें कम्पोजिट विद्यालय सैदाबाद के
अनुदेशक सुशील वर्मा की ड्यूटी पोलिंग सेंटर 17 आंगनबाड़ी केंद्र चंदवारा में लगाई गई है। प्राथमिक विद्यालय सहेलिया के शिक्षामित्र राम सिंह की ड्यूटी पोलिंग सेंटर 73 पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहेलिया के लिए है। प्राथमिक विद्यालय जैनाबाद के शिक्षामित्र सत्यनाम की ड्यूटी पोलिंग सेंटर 24 प्राथमिक विद्यालय जैनाबाद शरीफाबाद पर लगाई गई है। तीनों ने अभी तक ड्यूटी प्राप्त नहीं की है। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने तीनों को बर्खास्तगी की नोटिस दी है।