📌 *आवश्यक ड्रॉप बॉक्स से बच्चों को हटाने के संबंध में सुझाव*
साथियों,
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि विद्यालय के यू-डाइस ड्रॉप बॉक्स में वे बच्चे दर्ज हैं जो—
किसी अन्य विद्यालय में दाखिल हो चुके हैं पर इंपोर्ट नहीं हुए,
परिवार सहित दूसरे प्रदेश मजदूरी के लिए चले गए हैं,
प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ रहे हैं,
या अभिभावक बच्चों को आगे पढ़ाना नहीं चाहते।
👉 इस स्थिति में जनपद शाहजहांपुर में 2138 विद्यालयों के पूरे स्टाफ का वेतन रोकना अनुचित है इसलिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर इस आदेश पर विरोध दर्ज करवा चुका । क्योंकि यदि बच्चा कक्षा 5 या 8 पास कर चुका है और अभिभावक टीसी लेकर आगे दाखिला नहीं कराते तो यह अभिभावक की जिम्मेदारी है, न कि शिक्षक की।
📞 हम सभी सम्मानित साथियों से अनुरोध है कि—
1. ड्रॉप बॉक्स में दर्ज बच्चों की सूची बनाएं।
2. अभिभावकों से फोन पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त करें।
3. बच्चा जहां पढ़ रहा है उसका विद्यालय, यू-डाइस नंबर व प्र.अ. का मोबाइल नंबर नोट करें।
4. यदि अभिभावक बाहर चले गए हों तो पड़ोसियों से लिखित प्रमाण लेकर रखें।
5. पूरी सूची 3 दिन के भीतर खंड शिक्षा अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।
🎯 याद रहे – 6 से 14 वर्ष का हर बच्चा प्राथमिक शिक्षा का हकदार है। हमारा कर्तव्य है कि सभी बच्चों का प्रवेश किसी न किसी विद्यालय में सुनिश्चित हो। इसके लिए हम सभी सर्वोत्तम प्रयास करेंगे लेकिन शिक्षक का अधिकार क्षेत्र सीमित है केवल अनुरोध कर सकता है विद्यालय न जाने वाले बच्चों की सूची विवरण सहित हम सभी संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी को तत्काल उपलब्ध करवा दें क्योंकि विभाग या प्रशासन के पास अनेक अधिकार है।
✊ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हमेशा की तरह आपके साथ है।
*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिंदाबाद!!*