लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आवेदन शुल्क नहीं बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की और से इस संबंध में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से टीईटी का आवेदन शुल्क बढ़ाने की तैयारी की जा रही थी। आयोग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा गया था। जिसकी जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई। अभी आवेदन शुल्क 600 रुपए है, जिसे बढ़ाने का प्रस्ताव था। यही नहीं आयोग की ओर से अगले वर्ष 29 व 30 जनवरी को टीईटी के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया है। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट कोर्ट ने बीते दिनों कक्षा एक से कक्षा आठ तक के शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने का आदेश दिया है।