09 October 2025

प्रवेश परीक्षाओं में आधार-10वीं का ब्योरा जांचेंगे

 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई, नीट यूजी और सीयूईटी जैसी बड़ी प्रवेश परीक्षाओं के लिए छात्रों से 10वीं के ब्योरे के अनुसार अपना आधार कार्ड अपडेट करने को कहा है। इसका मकसद प्रवेश परीक्षा में होने वाले फर्जीवाड़े पर नकेल कसना बताया जा रहा है।


एनटीए ने नोटिस जारी करके प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को अलर्ट कर दिया है। अगर आधार में कुछ गड़बड़ है तो अभी ठीक कर लें। एनटीए ने कहा है कि आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट में नाम, जन्मतिथि आदि विवरण एक जैसे होने चाहिए। गलत विवरण पर आवेदन निरस्त हो सकता है। कई छात्रों के आधार में स्पेलिंग या जन्मतिथि गलत होती है, तो आधार केंद्र जाकर उसे अपडेट करवा लें। पता भी सही दर्ज होना चाहिए क्योंकि उसके आधार पर केंद्र का आवंटन संभव है। एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस या दिव्यांग छात्रों को अपना कैटेगरी सर्टिफिकेट अपडेट रखने को कहा गया है। एनटीए का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन से पहले आधार चेक कर लें क्योंकि बाद में परिवर्तन संभव नहीं होगा।