09 October 2025

प्रदेश में आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले



लखनऊ। शासन ने बुधवार देर शाम आठ आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव कर दिए हैं। सेल्वा कुमारी जे को डिजी प्राविधिक शिक्षा और इसी विभाग में सचिव के पद पर नई तैनाती दी गई है। वहीं, अर्पित उपाध्याय को कानपुर का नया नगर आयुक्त बनाया गया है।



समीर वर्मा को प्रतीक्षा सूची से बाहर करते हुए सचिव नियोजन और डीजी अर्थ एवं संख्या के पद पर तैनाती दी गई है। प्रभु एन सिंह को एमडी राज्य सड़क परिवहन निगम, मासूम अली सरवर को सीईओ सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, आशीष कुमार को एमडी पर्यटन विकास निगम, सुधीर कुमार को स्टाम्प व निबंधन विभाग में विशेष सचिव और अपर महानिरीक्षक निबंधन के पद पर तैनाती दी गई है। अंजुलता को रायबरेली का सीडीओ बनाया गया है।