आप सभी अवगत होंगे कि हमने दो याचिकाएं क्रमशः टेट उत्तीर्ण शिक्षकों की पदोन्नति व हाल ही में शिक्षकों के किए गए समायोजन के विरुद्ध मा० उच्च न्यायालय में योजित कर रखी हैं। उसी क्रम में हमने अपनी याचिका में समायोजन से एकल शिक्षक विद्यालयों का भी प्रकरण न्यायालय के समक्ष रखा था और विभिन्न जनपदों में एकल शिक्षक विद्यालयों के शिक्षकों से प्रत्यावेदन भी दिलवाया था, आज उसी के परिणामस्वरूप विभिन्न जनपदों के बीएसए द्वारा आदेश जारी करना शुरू कर दिया गया है। समायोजितों की वापसी भी इसी माह हो जाएगी।
हमारे द्वारा दाखिल उपरोक्त दोनों याचिकाओं की प्रेयर बेहद ही प्रभावशाली है, जो निम्न प्रकार है-
1. समायोजन के फलस्वरूप एकल शिक्षक हो सके विद्यालयों के समायोजन निरस्त हो।
2. प्राइमरी हेडमास्टर से अपर प्राइमरी सहायक के पद पर गए शिक्षकों का समायोजन निरस्त हो।
3. क्लास को यूनिट मानते हुए प्रत्येक क्लास में एक शिक्षक अर्थात् प्राथमिक के प्रत्येक स्कूल में अनिवार्य रूप से 5 शिक्षक व उच्च प्राथमिक में अनिवार्य रूप से 3 शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।
4. प्रत्येक विद्यालय में अनिवार्य रूप से एक नियमित हेडमास्टर की तैनाती हो।
5. हमारी याचिका के याचियों की तत्काल पदोन्नति देकर राहत प्रदान की जाये।
एकल शिक्षक प्रकरण और समायोजित हेडमास्टरों की वापसी शुरू हो गई है। अन्य प्रेयर भी आप सभी के सहयोग व हमारे प्रयासों से मा० न्यायालय से जल्द अलाउ होंगे और हम न सिर्फ़ दशकों से लटकी पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करायेंगे वरन् बेसिक में व्यापक रूप से नवीन नियुक्तियों का भी मार्ग प्रशस्त करेंगे।
______दुर्गेश प्रताप सिंह