लखनऊ : समग्र शिक्षा अभियान और बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रहीं योजनाओं और कार्यक्रमों की मंडलवार समीक्षा गुरुवार से शुरू होगी। बैठकें राजधानी के राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय में नौ अक्टूबर से
31 अक्टूबर तक आयोजित होंगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने 18 में से 11 मंडलों के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों को बैठक में व्यक्तिगत रूप से शामिल होने के लिए कहा है।