09 October 2025

अब माध्यमिक स्कूलों में भी बनेंगी शैक्षिक समितियां



अब माध्यमिक स्कूलों में भी बनेंगी शैक्षिक समितियां

● समिति करेगी स्कूलों के रखरखाव और काम


● अभिभावक होंगे शैक्षिक समितियों के सदस्य


लखनऊ, । बेसिक विद्यालयों की तरह माध्यमिक स्कूलों में विद्यालय प्रबंध एवं विकास समिति (एसएमडीसी) का गठन किया जाएगा। सरकार ने इस बारे में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया। यह समिति स्कूलों में रख-रखाव और शैक्षिक सुधारों के लिए काम करेगी।


इसमें विशेष बात यह है कि अलग-अलग कक्षाओं के सबसे मेधावी एवं सबसे फिसड्डी विद्यार्थियों के माता-पिता या अभिभावक इसके सदस्य होंगे।


समिति का गठन हर साल शैक्षिक सत्र शुरू होने के दो सप्ताह के भीतर करना होगा। स्कूल के प्रधानाचार्य इस समिति के पदेन अध्यक्ष होंगे। उप प्रधानाचार्य या वरिष्ठतम शिक्षक उपाध्यक्ष होंगे। वहीं सदस्य सचिव का चयन देवनागरी वर्णमाला के क्रमानुसार कार्यकारिणी के अध्यापक सदस्यों में से होगा।


कक्षा छह, सात, आठ, नौ, 10, 11 और 12 के एक-एक छात्र के अभिभावक समिति के सदस्य होंगे। सामाजिक विज्ञान, गणित और विज्ञान के शिक्षक सदस्य होंगे।