विद्यालय का गेट गिरने से बालक की मौत, प्रधानाध्यापक व सचिव निलंबित
बहरिया। संविलियन विद्यालय धमौर का गेट गिरने से बुधवार को एक बालक की मौत हो गई। वह अपने पिता के साथ सुबह निकला था। पिता विद्यालय के अंदर लगे हैंड पंप में हाथ धोने लगे और बच्चा गेट पकड़ कर खेलने लगा। इसी दौरान लोहे का गेट उसके ऊपर गिर गया।
मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक और ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। धमौर निवासी मनोज पाल अपने बेटे ईशू पाल (6) के साथ सुबह करीब 6.30 बजे शौच के लिए निकले थे। विद्यालय में हाथ धोने के दौरान उनकी नजर गेट पर पड़ी और बेटे को गेट के नीचे दबा देखा तो वह दौड़ पड़े। गेट उठाने लगे लेकिन उठा नहीं।
बच्चे के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसके नाक, मुंह और कान से का खून निकलने लगा। किसी तरह ईशू को बाहर निकाला गया और दोनइया स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ईशू सरस्वती ज्ञान मंदिर बहरिया में कक्षा एक का छात्र था। सूचना मिलते ही बहरिया थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने लिखा-पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन भेज दिया। ईशू की एक छोटी बहन आनवी पाल (5) और मां का रो-रोकर हालत खराब रही।
डीएम ने बैठाई जांच
प्रयागराज। बहरिया विकास खंड के धमौर गांव में कंपोजिट विद्यालय के गेट की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत मामले में डीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं। जिला विकास अधिकारी गोपाल कुशवाहा ने बताया कि स्कूल की दीवार पर एक बच्चा चढ़ने के दौरान चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर सचिव और प्रधानाध्यापक को निलंबित कर मामले की जांच बैठा दी गई हैं।