*ऑनलाइन चयन वेतनमान*
जिन साथियों का चयन वेतनमान आदेश अद्यतन निर्गत नहीं हुआ है , एवं उनकी चयन वेतनमान की तारीख ड्यू है, वह सभी साथी अपने चयन वेतनमान के आवेदन को अब ऑनलाइन ही अपने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जनपद स्तर को अग्रसारित करा दे, जिससे आप सभी का चयन वेतनमान आदेश ऑनलाइन निर्गत हो सके।
*ऑनलाइन प्रक्रिया में किसी भी साथी को स्वयं से किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं करना है*
यदि आपको आपके खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से यह बताया जाता है कि आपका चयन वेतनमान का आवेदन अभी पोर्टल पर दिख नहीं रहा है एवं आपकी चयन वेतनमान की दिनांक ड्यू हो चुकी है, इस स्थिति के दो कारण हो सकते हैं
1. आपका इनिशियल कैडर सही अंकित न होना।
2. सर्विस हिस्ट्री के नीचे आपके प्रमोशन वाली एंट्री में ट्रांसफर विद प्रमोशन अंकित होना।
इसके संशोधन के लिए नियमानुसार अपने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संशोधन हेतु प्रार्थना पत्र जनपद स्तर पर प्रेषित कराएं।
(*अभिषेक सिंह)*
*जिला अध्यक्ष*
*उ०प्र०प्राथमिक शिक्षक संघ*
*जनपद बाराबंकी*