09 October 2025

समायोजन में पुराने विद्यालय लौटने वाले शिक्षकों के स्कूलों में SM की गिनती नहीं होगी: नियम अनुसार व्यवस्था

 

*समायोजन में जिन भी शिक्षकों की वापसी पुराने स्कूल में हो रही है ,वहां sm को काउंट नहीं किया जा रहा जो कि नियमसंगत भी है।*


उदहारण के लिए क्रमांक 3 पर जो शिक्षक हैं ,इन्हें इनके मूल विद्यालय भेजा जा रहा है जहां एक पूर्णकालिक सहायक और 2 sm है अर्थात  स्कूल एकल है। एकल स्कूल में sm की संख्या को नहीं गिना जाता।