चंदौली : परिषदीय स्कूलों की तरह अब माध्यमिक स्कूलों के लिए भी परख सर्वेक्षण शुरू किया गया। इसके तहत कक्षा छह, नौ और 11वीं के छात्रों की दक्षता परखी जाएगी। परख सर्वेक्षण के लिए विभाग ने नोडल अधिकारी नामित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिले में पहली बार दिसंबर में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता का आकलन किया जाएगा। कमजोर बच्चों की अलग से कक्षाएं चलाई जाएंगी।
जनपद में 248 माध्यमिक स्कूलों में 1.17 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें कक्षा नौवीं व 11वीं में 53 हजार 999 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। इसके अलावा कई माध्यमिक स्कूलों में कक्षा छठवीं से पढ़ाई होती है।
इन विद्यार्थियों की अब दक्षता परखी जाएगी। इसके तहत छह में भाषा, गणित व परिवेश ज्ञान की परख होगी। वहीं, कक्षा नौ में भाषा, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान और 11वीं में भाषा, गणित, विज्ञान की दक्षता को परखा जाएगा। इसके तहत हर शनिवार को कक्षा नौ के विद्यार्थियों को ओएमआर शीट को एचबी पेंसिल से भरने का अभ्यास कराया जाएगा।
साथ ही विगत वर्षों के राष्ट्रीय सर्वेक्षण के प्रश्नपत्रों का हल करने का अभ्यास भी कराया जाएगा। शेड्यूल बनाकर राष्ट्रीय सर्वेक्षण से पहले विद्यार्थियों को कम से कम पांच से छह बार अभ्यास कराना होगा।