21 October 2025

ऑफलाइन तबादले के लिए लामबंद हो रहे शिक्षक

 

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 1641 शिक्षकों के ऑफलाइन तबादले की मंजूरी मिलने के बाद राजकीय शिक्षकों में उम्मीद जगी है। राजकीय शिक्षक भी आंदोलन के लिए एकजुट हो रहे हैं ताकि मनचाहे जिले में तैनाती मिल सके। पिछले दिनों गूगल मीट के माध्यम से चंदौसी में माध्यमिक शिक्षा मंत्री से मिलने एवं क्रमिक धरने को आगे बढ़ाने के लिए 21 अक्तूबर की तारीख तय की गई है। करीब 100 शिक्षकों ने चंदौसी में मंत्री आवास के

बाहर धरने पर सहमति जताई है।



तीन महीने से अधिक समय तक आंदोलन और अंत में मंत्री गुलाब देवी के आवास पर एडेड कॉलेज के शिक्षकों के धरने देने का असर था कि 14 अक्तूबर को ऑफलाइन तबादले को मंजूरी दे दी गई थी। हालांकि अभी स्थानान्तरण आदेश जारी नहीं हो सका है। इस आदेश से उत्साहित राजकीय शिक्षक भी ऑफलाइन तबादले की मांग कर रहे हैं और अपर मुख्य सचिव से लेकर दूसरे बड़े अधिकारियों को मांगपत्र भेज रहे हैं।