फिरोजाबाद। नगर क्षेत्र के एक परिषदीय स्कूल में कक्षा एक की छात्रों को कमरे में बंद कर घर चले जाने के मामले में शिक्षकों पर कार्रवाई होना तय है। नगर शिक्षाधिकारी ने शिक्षकों पर कार्रवाई करने की संस्तुति करते हुए बीएसए को रिपोर्ट भेजी है। शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। हिमायूंपुर निवासी सोनू की छह वर्षीय बालिका सोनाक्षी प्राथमिक विद्यालय हिमायूंपुर में कक्षा एक की छात्रा है। शुक्रवार को वह विद्यालय में पढ़ने के लिए पहुंची थी। दोपहर तीन बजे प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सहित अन्य शिक्षक विद्यालय को बंद कर चले गए थे, जबकि छात्रा कमरे में बैठी रह गई थी।
दोपहर साढ़े तीन बजे छात्रा के चिल्लाने पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। माता-पिता और परिजन भी पहुंचे थे। मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर शिक्षाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों और पुलिस ने छात्रा को कमरे से सुरक्षित निकाला था। नगर शिक्षाधिकारी उपेंद्र सिंह का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय हिमायूंपुर के स्टाफ की लापरवाही सामने आई है। सभी को नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई करने के लिए बीएसए को रिपोर्ट सौंप दी है। बीएसए आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि शिक्षकों का पक्ष जानने के लिए बुलाया है। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।