21 October 2025

समय से स्कूल नहीं आते शिक्षक, वीडियो वायरल

 

रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों का हाल अच्छा नहीं है। अध्यापकों के समय से न पहुंचने और मध्याह्न भोजन के नाम पर मनमानी करने की शिकायतें अक्सर आती रहती हैं। ऐसी ही समस्याओं को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अध्यापकों के समय से उपस्थित न होने और एमडीएम में खानापूर्ति की बाद कही जा रही है।




यह वीडियो विकास क्षेत्र अमावां के प्राथमिक विद्यालय पहरेमऊ का बताया गया है। अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में कहा गया है कि स्कूल में 86 बच्चे हैं, जिनमें काफी बच्चे अनुपस्थित हैं। एक शिक्षक ही उपस्थित मिले, जबकि बाकी शिक्षक सुबह 10 बजे तक उपस्थित नहीं हुए। बच्चे भी यह कहते हुए दिख रहे हैं कि शिक्षक देर से आते हैं। इस स्कूल में पांच शिक्षक तैनात हैं। बीएसए राहुल सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच कराई जाएगी। लापरवाही पाए जाने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।