21 October 2025

64 प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी

 

देवरिया। सदर विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के 64 प्रधानाध्यापकों को खंड शिक्षा अधिकारी देवमुनि वर्मा ने नोटिस कर जवाब मांगा है। इन प्रधानाध्यापकों पर शिक्षकों के अवकाश निस्तारण में लापरवाही बरतने का आरोप है।


देवरिया सदर के क्षेत्र खंड शिक्षा अधिकारी देवमुनि वर्मा ने बताया कि यह प्रधानाध्यापक मासिक समीक्षा बैठकों में बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद शिक्षकों के अवकाश संबंधी आवेदन का निस्तारण नहीं कर रहे थे। साथ ही, प्रत्येक बैठक में छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद कई प्रधानाध्यापक नियमित रूप से यह कार्य नहीं कर रहे हैं।





खंड शिक्षा अधिकारी ने इसे विभागीय आदेशों एवं निर्देशों का गंभीर उल्लंघन बताते हुए सभी 64 प्रधानाध्यापकों को नोटिस देकर निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराने को कहा है। इसमें विलंब करने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भेजने की चेतावनी दी है।