प्रयागराज : एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों के अवशेष देयकों का निस्तारण आनलाइन माध्यम से किए जाने की व्यवस्था बनाई गई है, लेकिन 43 जिलों एवं 11 मंडलों ने इस दिशा में अब तक कार्य नहीं किया। इस स्थिति को खेदजनक बताते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव ने संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों एवं मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पोर्टल के एरियर माड्यूल पर पंजीकरण की कार्यवाही एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
एडेड विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के अवशेष देयकों के भुगतान को लेकर लगने वाले आरोपों प्रत्यारोपों पर विराम लगाने के लिए व्यवस्था आनलाइन की जा रही है। इसके लिए 17 सितंबर को निर्देश दिए गए थे कि शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारियों के अवशेष भुगतान मानव संपदा पोर्टल के एरियर माड्यूल माध्यम से निस्तारण कराए जाने के लिए जनपद एवं मंडल स्तर अलग
अलग पंजीकरण किया जाना है। इस क्रम में केवल 32 जिला विद्यालय निरीक्षकों एवं सात मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों ने अब तक पंजीकरण की कार्यवाही पूर्ण की है, जबकि इसके लिए एक अगस्त, 20 अगस्त और 17 सितंबर को निर्देश जारी किए गए थे। इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए शिक्षा निदेशक ने शेष जनपदों एवं मंडलों में पंजीकरण पूर्ण कर उसकी सूचना ई-मेल के माध्यम से एक सप्ताह में हर हाल में शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराने को कहा है। इसके साथ ही प्रकरणों का निस्तारण किस तरह किया जाना है, इसे समझाने के लिए फ्लो चार्ट भी जारी किया गया है।