मऊ, । शिक्षा क्षेत्र रानीपुर अंतर्गत कई परिषदीय विद्यालयों का मंगलवार की सुबह बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो विद्यालय बंद मिले और एक विद्यालय में कोई भी शिक्षक नहीं पहुंचा था। यह देख बीएसए भड़क गए। उन्होंने सभी शिक्षकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया। जवाब नहीं देने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने समय से विद्यालय खोलने के निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान यदि विद्यालय बंद मिले तो कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। रानीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय खुरहट पर सुबह 8.50 पर निरीक्षण के लिए पहुंचे बीएसए को विद्यालय बंद मिला। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय रामपुर खरिया भी 9.05 बजे तक बंद मिला।
प्राथमिक विद्यालय उमटी में 9.20 तक सभी अध्यापक विद्यालय में उपस्थित नहीं हुए थे। जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय भूसुवा की स्थिति अच्छी पाई गई। इस विद्यालय पर सभी शिक्षक उपस्थित थे। कुल नामांकन 171 के सापेक्ष 146 बच्चों की उपस्थिति पाई गई। जांच के दौरान बच्चों का शैक्षिक स्तर भी अच्छा मिला। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने प्राथमिक विद्यालय खुरहट एवं रामपुर खरिया के समस्त अध्यापकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय उमटी में भी अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बताया कि पुन: ऐसी गलती दोहराने पर शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जनपद के अन्य शिक्षकों को भी उन्होंने समय से विद्यालय पर रहकर शिक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। बीएसए के निरीक्षण को लेकर शिक्षकों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही।