10 November 2025

2011 से पहले के शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता स्वीकार नहीं

 

मैनपुरी। प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को जिला स्काउट गाइड कार्यालय प्रांगण में हुई। बैठक में वर्ष 2011 से पहले सेवा में आने वाले शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता पर विरोध जताया गया है। पांच दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले धरने के संबंध में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि 2011 से पूर्व सेवा में आए शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता स्वीकार नहीं की जाएगी।



जिला अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के सेवा में बने रहने के लिए टेट पात्रता परीक्षा अनिवार्यता के विरोध में टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले रामलीला मैदान दिल्ली में पांच दिसंबर को धरना होगा। बैठक में एमडीएम कन्वर्जन कास्ट अग्रिम रूप से खातों में भेजने की मांग की गई। वहीं ऑनलाइन अवकाश समय से स्वीकृत करने, लंबित एरियर के शीघ्र भुगतान, निलंबित शिक्षकों का निलंबन शीघ्र समाप्त करने की मांग की गई। बैठक में सुरेंद्र पाल सिंह को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।




बैठक रामपाल सिंह, सुभाष कश्यप, राजीव मिश्रा, प्राणेश यादव, विनोद कुमार, जितेंद्र वर्मा, सरिता यादव, श्री चंद्र यादव, लोकेंद्र चौहान, आनंद राजपूत आदि मौजूद रहे।