10 November 2025

25 जिलों में शिक्षकों-कर्मचारियों के चयन वेतनमान प्रकरणों में लापरवाही, जिम्मेदारों को चेतावनी

 

शाहजहांपुर,  । जिले के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सेवा संबंधी प्रकरणों के त्वरित और पारदर्शी निस्तारण के लिए मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन व्यवस्था लागू की गई थी, लेकिन शाहजहांपुर सहित कई जिलों में लापरवाही के चलते त्वरित समाधान नहीं हो पा रहा है। इस पर नाराजगी जताते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने शाहजहांपुर जिला सहित 25 जिलों के बीएसए को पत्र जारी कर नाराजगी जताई है। महानिदेशक ने पत्र में बताया कि पारदर्शी प्रणाली के तहत मानव संपदा पोर्टल पर पांच मॉड्यूल संचालित हैं, जिनमें चयन वेतनमान से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण भी शामिल है, लेकिन पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार कई जिलों में प्रकरणों का निस्तारण बेहद धीमी गति से हो रहा है।




जिन जिलों की स्थिति असंतोषजनक पाई गई है, उनमें शाहजहांपुर, अमेठी, सीतापुर, अयोध्या, आजमगढ़, चंदौली, कौशाम्बी, वाराणसी, गोरखपुर, हापुड़, मऊ, शामली, कानपुर नगर, मेरठ समेत कुल 25 जिले शामिल हैं। महानिदेशक ने स्पष्ट कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य जिम्मेदारों पर कार्यवाई की जा सकती है। उन्होंने बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि मानव संपदा पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित किया जाए। तय समय सीमा में कार्रवाई न होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि चयन वेतनमान की प्रक्रिया तो चल रही, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से समस्या हो रही है, जिसे बहुत जल्द सही करा लिया जाएगा।