10 November 2025

हजारों स्कूलों ने नहीं दी सूचनाएं

 


प्रयागराज । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के केंद्र निर्धारण के लिए स्कूलों की ओर से ऑनलाइन सूचनाएं सोमवार रात 12 बजे तक अपलोड की जाएगी।



अंतिम समयसीमा से 36 घंटे पहले रविवार दोपहर 12 बजे तक कुल 29,531 विद्यालयों में से मात्र 7,885 विद्यालयों की सूचना पोर्टल पर www.upmsp.edu.in अपलोड हो सकी थी। प्रदेश के 17,615 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने 36 घंटे पहले तक आधारभूत सूचनाओं को भरना भी शुरू नहीं किया था जबकि 4031 विद्यालयों की सूचना लम्बित प्रदर्शित हो रही थी। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने सभी जिलों में सूचना अपलोड करने संबंधी सूची संलग्न करते हुए जिला विद्यालयों को पत्र जारी किया है कि विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं को सोमवार तक अनिवार्य रूप से अपलोड कराएं। तहसील स्तरीय समिति का गठन कराकर आधारभूत सूचनाओं का भौतिक सत्यापन भी करें।