प्रयागराज। प्रदेश के सभी 75 जिलों के 394 परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 77 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए सुबह दस से एक बजे तक और चुनौतीग्रस्त या दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए दस से दो बजे तक परीक्षा कराई गई। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए पंजीकृत 1,57,721 छात्र-छात्राओं में से 1,21,445 (77 प्रतिशत) अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए तथा 36276 (23 प्रतिशत) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
शैक्षिक सत्र 24-25 में कक्षा सात की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (एससी एवं एसटी के लिए पांच प्रतिशत छूट) अंकों के साथ उत्तीर्ण और वर्तमान सत्र 2025-26 में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्थानीय निकाय (परिषदीय) के विद्यालय में आठवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से ही आवेदन मांगे गए थे।
परीक्षा को लेकर ग्रामीण बच्चों में दिखा उत्साह
प्रयागराज। जिले में पंजीकृत 4215 बच्चों की राजकीय इंटर कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज और सीएवी इंटर कॉलेज समेत दस केंद्रों में कराई गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलहट के सुशील कुमार यादव, सिरसा के राम लखन मौर्य, पवांरी के काले सिंह, करपिया के शंखधर द्विवेदी, सुजौना के श्यामाकांत एवं कंपोजिट विद्यालय बिरवल के सुरेंद्र प्रताप सिंह ने सुदूर ग्रावों से मेधावियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में सहयोग किया। सुबह से ही शिक्षक विद्यार्थियों के साथ विद्यालय परिसर से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने लगे थे।

