10 November 2025

टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन में शामिल होंगे शिक्षक

 

बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में शिक्षकों, पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें टेट परीक्षा अनिवार्य होने को लेकर आंदोलन की रणनीति तय की गई। शिक्षकों, छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी रोकने पर भी विचार किया गया।



जिलाध्यक्ष ने कहा कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 11 दिसंबर को दिल्ली जंतर-मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इसमें देश भर के शिक्षक हिस्सा लेंगे। कहा कि शिक्षकों, छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी के मुद्दों पर सवालों को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जाएगा।




उन्होंने आह्वान किया कि किया कि इस आंदोलन में बस्ती की सर्वाधिक भागीदारी रहे। कहा कि ब्लाॅक स्तरीय अधिवेशन और पदाधिकरियों के निर्वाचन के बाद 26 दिसंबर को जनपदीय अधिवेशन होगा। इसके पूर्व 4 दिसंबर को जनपद स्तरीय बैठक होगी। इस दौरान ब्लाॅक स्तरीय अधिवेशनों के नए तिथियों की घोषणा किया। बताया कि 18 नवंबर को नगर क्षेत्र, 19 को गौर, 20 को रुधौली, 21 हर्रैया, 22 विक्रमजोत, 26 को बस्ती सदर, 27 बनकटी, 29 बहादुरपुर व 1 दिसंबर को साॅऊघाट में अधिवेशन होंगे।

जनपदीय अधिवेशन के लिए 4 दिसंबर को प्रतिनिधियों की सूची जमा होगी। 5 को अनंतिम प्रकाशन, 7 तक आपित्त, 8 को आपत्ति निस्तारण, डेलीगेट सूची का अंतिम प्रकाशन 22 दिसंबर को होगा। इसी दिन प्रेस क्लब पर नामांकन पत्र दाखिल होगा। 24 को नामांकन जांच और वापसी तथा 26 को बीएसए भवन पर अधिवेशन होगा।

इस मौके पर राघवेंद्र प्रताप सिंह, महेश कुमार, आनंद दुबे, अभय सिंह यादव, सूर्य प्रकाश शुक्ल, इंद्रसेन मिश्र आदि मौजूद रहे।