मानव सम्पदा पोर्टल पर चयन वेतनमान लगाने की प्रक्रिया
SELECTION GRADE MODULE
चयन वेतनमान
1. SELECTION GRADE MODULE के सभी स्तर (BEO/BSA व AO) पर L1 और L2 बनाने हैं।
2. BEO स्तर से प्रत्येक माह की (5 तारीख से 12 तारीख के मध्य) शिक्षक/कर्मचारी , जिनके सेवाकाल के 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं पोर्टल पर दिखेंगे उन्ही को BEO स्तर से L1 OFFICER परीक्षण कर अपने L2 OFFICER (BEO) को भेजेंगे।BEO निस्तारण कर AO स्तर के L1 को भेजेंगे।
3. फिर इसी प्रकार AO स्तर के L1 व L2 OFFICER परीक्षण करेंगे तब BSA महोदय को भेजेंगे।
4. फिर इसी प्रकार BSA स्तर के L1 व L2 OFFICER परीक्षण करेंगे।
4. फिर BSA महोदय SELECTION GRADE का आदेश बना देंगे यह आदेश BEO/BSA व AO OFFICER की ID पर भी दिखेगा।अलग से AO महोदय को कोई आदेश नही दिया जाएगा।
5. फिर आखिर में AO OFFICE से स्वीकृत कर्मचारियों की चयन वेतनमान लगने की प्रकिया की जाएगी।
6. कैंडिडेट को उनके आई डी (लॉगिन) पर भी समस्त कार्यवाही दिखेगी।
इस ऑनलाइन प्रक्रिया से अब चयन वेतनमान के अवशेष बचने की संभावना शून्य हो जाएगी।
नोट-जिन परिषदीय शिक्षकों को अपनी E-सर्विस बुक में करेक्शन कराना है साक्ष्यों सहित आवेदन कर सकते हैं। L1 और L2 का निर्धारण ज्यादातर जनपदों में किया जा चुका है।*जिनके सेवा में 10 साल पूरे हो गए हैं उनका सेलेक्शन ग्रेड हर महीने 5 से 12 तारीख के मध्य मानव संपदा पोर्टल पर general टैब के अंतर्गत दिखेगा
Note -- एलिजिबिलिटी सूची तभी दिखाई देगी जब beo office के द्वारा पात्र L1 और L2 सूची create होगी। आप सभी साथियों को शिक्षक जीवन के दस सफल वर्ष पूर्ण करने की हार्दिक बधाई।💐💐💐

