10 November 2025

TET के विरोध में देशभर के दो लाख शिक्षक दिल्ली कूच को तैयार

 

देशभर के दो लाख शिक्षक दिल्ली कूच को तैयार

टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में देशभर के प्राथमिक शिक्षकों का महा प्रदर्शन 5 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। इस विशाल रैली में उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के शिक्षक शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश से लगभग एक लाख शिक्षकों के शामिल होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षक भवन, लखनऊ में आयोजित बैठक में रणनीति तैयार की गई। अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी। महा सचिव संजय सिंह ने बताया कि ब्लॉकवार शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। दिल्ली कूच में करीब दो लाख शिक्षक भाग लेंगे। संगठन ने सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले पर सभी को एकजुट रहने का आह्वान किया।

संघ की मांग है कि केंद्र सरकार एवं एनसीटीई टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करें और शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आसान बनाई जाए।