10 November 2025

TGT-PGT : एडेड विद्यालयों से मांगा गया पद रिक्त न होने का प्रमाणपत्र

प्रयागराज : बेसिक के साथ-साथ अटल आवासीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए गठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में पूर्णकालिक अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया के बीच शिक्षा विभाग अधियाचन तैयार कराने में जुटा है। उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एडेड महाविद्यालयों एवं एडेड माध्यमिक विद्यालयों को मिलाकर करीब 24,000 पद रिक्त होने की जानकारी जनपदों के माध्यम से जुटाई है। कई एडेड विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/प्रबंधकों द्वारा कुछ रिक्त पदों का अधियाचन नहीं भेजने की शिकायतें पूर्व में मिली हैं, इसलिए शिक्षा निदेशक की ओर से अपर शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने डीआइओएस से अपने जनपद में और पद रिक्त न होने का प्रमाणपत्र मांगा है।



प्रदेश के कई जिलों में कुछ ऐसे एडेड माध्यमिक विद्यालय हैं, जिनमें पद रिक्त होने के बावजूद पूर्व में अधियाचन नहीं भेजे गए। इन पदों को स्थानांतरण के लिए रोके जाने की शिकायतें पूर्व में मिली हैं। इस स्थिति को गंभीरता से लिया गया है।


इसी कारण जनपद में पद रिक्त न होने का प्रमाणपत्र मांगा गया है, ताकि रिक्त पद के सापेक्ष भविष्य में स्थानांतरण प्रक्रिया अपनाए जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षकों को नोटिस जारी कर पूछताछ की जा सके कि अधियाचन क्यों नहीं भेजा गया था। प्रदेश के एडेड माध्यमिक विद्यालयों में 23,000 से ज्यादा पदों का अधियाचन निदेशालय को मिल चुका है। इसके अलावा एक हजार से ज्यादा पद एडेड महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं। शिक्षा सेवा चयन आयोग का ई-अधियाचन पोर्टल आन बोर्ड होने पर संबंधित विभागों से आनलाइन अधियाचन भेजे जाने की तैयारी की गई है।