प्रयागराज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक (पुरुष-महिला) प्री परीक्षा-2025 को सकुशल, नकलविहीन व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत बुधवार को जिला पंचायत सभागार में समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने परीक्षा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी व साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए। चेतावनी दी कि परीक्षा की शुचिता में किसी भी प्रकार का व्यवधान डालने वालों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। पहले तीन दिन छह, सात तथा 21 दिसंबर को भी थी मगर अब 21 दिसंबर को नहीं होगी। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र, एसीपी विमल किशोर मिश्र, डीआइओएस पीएन सिंह, डीएसटीओ संतोष कुमार उपस्थित रहे। संचालन डा. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

