लखनऊ, मुख्य सचिव एसपी गोयल ने निर्देश दिए हैं कि सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष, नकलविहीन तथा पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराई जाए। किसी भी हाल में पेपर न लीक होने पाए। परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी स्वयं व्यक्तिगत निगरानी करते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोग के मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।
मुख्य सचिव ने ये निर्देश बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक-प्रशिक्षित स्नातक (पुरुष-महिला शाखा) प्रा० परीक्षा 2025 की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा के दौरान दिए।
सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) के 7466 (15 विषय) पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आगामी 6, 7 व
21 दिसम्बर 2025 और 17, 18, 24 व 25 जनवरी 2026 को दो पालियों में आयोजित होगी। इसमें कुल 12,36,239 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
एसटीएफ और एलआईयू सक्रिय रहे
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे पूर्णतः क्रियाशील रहें तथा पेयजल, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए एलआईयू और एसटीएफ की टीमें पूरी परीक्षा अवधि में सक्रिय रहें तथा संवेदनशील जनपदों में विशेष निगरानी रखी जाए।

