लखनऊ। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में कई सालों तक नियमानुसार काम करने वाले काफी तदर्थ शिक्षकों को न सिर्फ हटा दिया गया है। बल्कि पिछले दस महीने से उनका पुरान वेतन भुगतान भी रोक रखा गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है। साथ ही इस संवेदनशील मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा का व्यक्तिगत ध्यान आकर्षित करते हुए हस्तक्षेप की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह पटेल व प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा है कि विभाग के अधिकारी सरकार को गुमराह कर शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। ब्यूरो
