चार साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद एडेड जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया शुरू तो हुई, लेकिन अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर अब तकनीकी खामियों ने पानी फेरना शुरू कर दिया है। आवेदन पोर्टल पर स्कैन प्रमाणपत्र अधूरे लोड होने की समस्या बढ़ती जा रही है। इससे सैकड़ों अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त होने का खतरा पैदा हो गया है।
एनआईसी ने दावा किया गया था कि अभ्यर्थी 40 केबी (साइज) तक के प्रमाणपत्र अपलोड कर सकेंगे, लेकिन वास्तविकता में सैकड़ों अभ्यर्थियों को 20 केबी (साइज) से अधिक का दस्तावेज अपलोड ही नहीं हो रहा है। इससे प्रमाणपत्र अधूरे दिख रहे हैं, कई तो बिल्कुल
भी स्पष्ट नहीं दिखते। नाम नहीं छापने की शर्त पर कई अभ्यर्थियों का कहना है कि बार-बार प्रयास के बाद भी पूरा दस्तावेज लोड नहीं हो रहा, जबकि अंतिम तिथि नजदीक है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि डायरेक्टर बेसिक शिक्षा कार्यालय ने दावा किया था कि 29 नवंबर तक तकनीकी गड़बड़ियां दूर कर दी जाएंगी, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं, बेसिक शिक्षा निदेशालय के कंट्रोल रूम में प्रतिदिन बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज हो रही हैं।
निदेशालय के अधिकारियों ने भी माना समस्या, समाधान अधर में अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामता प्रसाद पाल ने स्वीकार किया है कि एनआईसी की ओर से 40 केबी (साइज) की सुविधा दी गई थी, लेकिन अभ्यर्थियों की शिकायत है कि 20 केबी (साइज) से अधिक फाइल अपलोड ही नहीं हो रही। इसकी जानकारी डायरेक्टर बेसिक शिक्षा को पत्र लिखकर दे दी गई है। हालांकि, अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला, इसलिए समाधान पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है

