महोबा/श्रीनगर। थाना श्रीनगर के पवा गांव में चल रहे
एसआईआर में बीएलओ की सहायता के लिए लगाए गए शिक्षामित्र का शव बुधवार की दोपहर गांव के बाहर कुएं में उतराता मिला। वह दो दिन से घर से गायब थे। उनकी बेटियों का आरोप है कि एसआईआर कार्य के दबाव से पिता परेशान थे, इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही एसडीएम और थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंच जांच की।
ब्लॉक कबरई की ग्राम पंचायत पवा निवासी शंकरलाल राजपूत (50) गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र थे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण सर्वे में उन्हें बीएलओ बृजेंद्र राजपूत की सहायता में लगाया गया था। एक दिसंबर को वह घर से लापता हो गए। परिजनों ने गांव व रिश्तेदारी में खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा था।

