28 January 2026

निपुण आकलन सत्र -2025-26 से संबंधित जानकारी

 

*निपुण आकलन सत्र -2025-26 से संबंधित जानकारी...*


*प्रधानाध्यापक शिक्षक ARP व डीएलएड प्रशिक्षु हेतु ध्यान योग्य बातें।*


✍️प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक -

👉समस्त प्रधानाध्यापक एवम् शिक्षक साथी प्रयास करें कि सम्बन्धित कक्षा के शत प्रतिशत बच्चे उपस्थित रहें । इस हेतु वे आज सुबह से ही आवश्यकता अनुसार अभिभावकों से सम्पर्क कर बच्चों को विद्यालय मे उपस्थित रहने हेतु पूर्ण प्रयास करें 👉 कक्षा अध्यापक उपस्थित रहे क्योकि उनका डिटेल और फोटो भी अपलोड हों सकता है ।

👉 पेंसिल ,शार्पनर , इरेसर व एक साफ सुथरी नोटबुक रखें जिसमे बच्चे द्वारा लेखन कार्य किया जाएगा ।


 ✍️डी० एल० एड० प्रशिक्षु

👉 सभी साथी प्ले स्टोर से लेटेस्ट निपुण लक्ष्य का वर्जन डाउनलोड कर ले यह 3.0.0 होगा ।

👉 प्ले स्टोर से लेटेस्ट रीड अलोंग वर्जन डाउनलोड कर ले सुनिश्चित कर ले माइक्रोफ़ोन सेटिंग ऑन हों ।

👉 अपने फोन मे लोकेशन ऑन रखें।

👉 विद्यालय सीमा के अंदर ही विद्यालय ओपन करें।

👉 आकलन के पूर्व सभी बच्चों को सहज करते हुए उनसे मित्रवत व्यवहार करके अपने से सकारात्मक रूप से जोड़े।

👉 आकलन किये जाने वाले हर बच्चे को पर्याप्त समय दें । एक बच्चे में कम से कम 5 मिनट का समय अवश्य दें।

👉 गणित के सवाल हल करते समय यदि बच्चा जोड़ व घटाव की अवधारणा हेतु संख्या को ऊपर नीचे लिखकर संक्रिया करना चाहे तो उसे अवश्य मदद करते हुए उसके अनुसार हल करने मे मदद करे । संभव है बच्चा कुछ ठोस या लाइन खींच कर गोली बनाकर भी हल करने का अनुरोध करे , आप उसकी इच्छा अनुसार जिसमे सहज हों उसे अनुमति अवश्य दें ।

👉 लेखन कार्य (श्रुत लेख ) साफ सुथरा व बच्चे की हैण्ड राइटिंग को ही अपलोड किया जाएगा । 

👉 एक विद्यालय का आकलन एक समय मे दो प्रशिक्षु साथियों की एक टोली कर रही होगी । एक समय मे एक साथी कक्षा 1 व दूसरा साथी कक्षा 2 का आकलन अपने अपने फोन से करेंगे ।

👉 यदि किसी कारणवश किसी एक का फोन काम न करे तब ऐसी परिस्थिति मे एक साथी के फोन से ही दोनो कक्षाओं का आकलन किया जाए ।

👉 आकलन रिपोर्ट हर हाल मे 3 बजे के पहले ही अपलोड कर दी जाए । 3 के बाद किसी भी कीमत मे रिपोर्ट अपलोड न की जाए ।

👉 प्रत्येक आकलन के बाद दूसरे विद्यालय का आकलन करने के पूर्व एक बार app रिफ्रेश या अपडेट अवश्य कर लें ।

👉 किसी विशेष परिस्थित के लिए अपने ब्लॉक के ARP या फिर SRG को सम्पर्क करें।

👉 कंट्रोल रूम का नंबर आपके साथ साझा किया गया है, आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग करें।

👉 किसी भी अन्य परिस्थिति मे विद्या समीक्षा केन्द्र से अपनी समस्या साझा करे नंबर 

05223538777


 ✍️ARP साथी

👉 सभी साथी अपनी अपनी संकुल मे होने वाले आकलन से संबंधित विद्यालयों के शिक्षक साथियों से बातचीत कर उन्हे आकलन हेतु पूर्ण तैयारी रखने को प्रेरित करे ।

👉 सुनिश्चित हों ले आकलन करने वाले सभी डीएलएड प्रशिक्षुओं को सम्बन्धित विद्यालय व उसका रूट चार्ट स्पष्ट है 

👉 आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षुओं को विद्यालय तक पहुँच प्रदान करने मे उनकी मदद कर सकते है ।

👉 आकलन के दौरान फील्ड मे रहें आवश्यकता अनुसार अपने संकुल के विद्यालयों मे उपस्थित रहकर तकनीकी व भौतिक सहयोग प्रदान करे ।

👉 ब्लॉक कंट्रोल रूम के सदस्य के रूप मे विद्यालय व प्रशिक्षुओं


की हर संभव मदद करें ।